आपका विश्वास, आपका भरोसा ही हमारी ताकत है। आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि झारखण्ड और तेजी से विकास के पथ पर बढ़ेगा, पूरे देश के लिए हमारा राज्य एक मिसाल होगा, देश के अग्रणी राज्यों में झारखण्ड की गिनती होगी। आज इस पावन दिवस पर हम सब मिलकर सुखी, समृद्ध एवं विकसित झारखंड बनाने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लें। हम सब मिलकर एक ऐसे झारखंड का निर्माण करें, जो भ्रष्टाचार, जातिवाद, संप्रदायवाद, वंशवाद से मुक्त हो तथा नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में यह बात कही।
झारखंड की धरती अनेक वीर सपूतों की जननी
मुख्यमंत्री ने झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता को भगवान बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस के अवसर हार्दिक बधाई दी और कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस के इस पावन अवसर पर मैं, आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूं तथा राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को झारखंड के 19वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं। आज झारखंड के धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जन्म दिवस भी है। इस पावन अवसर पर झारखंड की माटी को गौरवान्वित करने वाले ऐसे वीर सपूत को सर्वप्रथम नमन करता हूं तथा सवा तीन करोड़ जनता की आसर से भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। झारखंड की धरती ऐसे अनेक वीर सपूतों की जननी रही है, जिनके त्याग और बलिदान की संघर्ष गाथा हमें राष्ट्र और राज्य के लिए कुछ करने की प्रेरणा देती है। झारखंड के उन सच्चे सपूतों को मैं शत-शत नमन करता हूं।
आज का युवा विकास चाहता है, सिर्फ विकास
अटल जी ने 15नवंबर 2000को झारखण्ड राज्य का उपहार दिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड हम सबका है ,राज्य स्थापना दिवस का ये समारोह भी सवा तीन करोड़ झारखण्डवासियों के लिए खुशियों का पल है। आज रह रहकर मन में स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृतियां उमड़ रही हैं । तत्कालीन उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी भी याद आ रहे हैं। उनके साथ अलग राज्य के लिए आंदोलन कर रहे लोग याद आ रहे हैं। हम सबसे प्यारे अटल जी ने 15 नवंबर 2000 को झारखण्ड राज्य का उपहार हमें दिया था ।तबसे कई सरकारें आईं गईं, और ये कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है लेकिन ये एक कड़वा सच है कि हमारे झारखण्ड का जितना विकास होना चाहिए था , वो नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो किया है, वह आपके सामने है और जो कर रहे हैं, आपसे छुपा नहीं है। आज गांव-गांव, शहर-शहर जन गण मंगल स्वर में झारखंड के विकास के गीत गाये जाने लगे हैं। झारखण्ड का विकास एक सच्चाई है जिसे अब पूरा देश मान रहा है।
अभी कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खुद झारखण्ड आकर राज्य को 30 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी । देवघर में एम्स और एयरपोर्ट, पतरातू पावर प्लांट और सिंदरी में खाद कारखाना बनने से न सिर्फ राज्य का विकास होगा बल्कि बड़ी तादाद में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इतना ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभांरभ भी रांची से ही हुआ था ।
किसान हमारे अन्नदाता हैं और उन्हें कोई परेशानी हो ये मुझे मंजूर नहीं है। किसानो की किसी परेशानी को दूर करने के लिए 24 घंटे की किसान हेल्पलाइन काम करती ही है।
महिला सशक्तिकरण हमारे लिए सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि हमारी विचारधारा है।
झारखण्ड की आत्मा हमारे आदिवासी समाज की संस्कृति और पंरपरा है।
पहली बार मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान एवं डाकुवा की तरह राज्य के परगणेत, पराणिक, जोगमांझी, कुड़ाम नायकी, नायकी, गोडैत, मूल रैयत, पड़हा राजा, ग्राम सभा का प्रधान, घटवाल एवं तावेदार लोगों को भी प्रति माह सम्मान राशि दी जायेगी।
|