पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बिहार दौरे पर आ रहे हैंI वे सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगेIराष्ट्रपति सेना की विशेष विमान से पटना पहुंचेंगेI यहां वे एनआईटी पटना के 8वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगेI साथ ही समस्तीपुर के पूसा कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी भाग लेंगेI इसके लिए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई हैI
राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट से समस्तीपुर जाएंगेI यहां वे पूसा के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगेI कृषि विवि के कुलपति डॉ. आरसी श्रीवास्तव के मुताबिक 33 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति गोल्ड देंगेI पूसा के दीक्षांत समारोह में उनके साथ बिहार के राज्यपाल लालजी टण्डन और सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगेI समस्तीपुर से वे दिन के करीब एक बजे पटना एयरपोर्ट लौटेंगे. पटना एयरपोर्ट से राजभवन जाएंगेIयहां लंच के बाद शाम 4 बजे राष्ट्रपति एनआईटी के दीशांत समारोह में शामिल होंगेIजहां 10 छात्रों को गोल्ड मेडल देंगे. इसके बाद शाम 5 बजे वे दिल्ली लौट जाएंगेI
|