एटीएम क्लोनिंग करने वाले गिरोह का खुलासा। चंदनकियारी में ईसीसीएलकर्मी से एटीएम छीनकर क्लोनिंग के दौरान लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले। नवादा निवासी चंदन कुमार नामक युवक की हुई गिरफ्तारी। 10 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर करता था क्लोनिंग। एटीएम कार्ड रीडर मशीन के साथ हुई गिरफ्तारी। एसपी ने कहा, जल्द पकड़े जाएंगे गिरोह के अन्य सभी सदस्य।