रांची : आनन्दित हूं, कृतज्ञ हूंI मेरा अभिवादन राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से स्वीकार करेंI टाटा ट्रस्ट ने मोमेंटम झारखण्ड के दौरान कैंसर अस्पताल स्थापित करने की मांग को पूरा कियाI आज रांची कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर निर्माण की आधारशिला रखी गयीI आनेवाले 2वर्ष के बाद राज्य के कैंसर पीड़ितों को अन्य राज्य इलाज हेतु नहीं जाना पड़ेगाI
उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीI श्री दास शनिवार को कांके सुकुरहुट्टू में रांची कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थेI उन्होंने कहा कि अन्य राज्य जाने पर लोगों को होने वाली परेशानियों से अवगत थाI यही वजह रही कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मैंने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कार्य शुरू कियाI 4 साल में 6 मेडिकल कॉलेज, एम्स निर्माण कार्य प्रारंभ करवायाI आज कैंसर अस्पताल निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दबी हुई कसक भी समाप्त हो गयीI
|