पटना में सोमवार देर शाम बारातियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है। हादसा पटना-गया स्टेट हाईवे पर गौरीचक थाना के तहत कंडाप के पास हुआ। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। कुछ देर बाद गुस्साई भीड़ ने इस हादसे के बाद एक और बस में आग लगा दी। हादसे के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि सभी बाराती अब्दुल्लाह चक के रहने वाले थे, जबकि बारात नदौल जा रही थी। हादसे के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। इलाके के थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मरने वालों की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों को आसपास के स्थित अस्पताल और एनएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया है।
|