लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के तलाक की अर्जी दाखिल करने की खबर पर हंगामा मचा हुआ है। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि राजनीतिक फायदे के लिए उनकी शादी कराई गई और शादी के बाद से ही वो घुट-घुटकर जी रहे थे। तेजप्रताप का यह भी कहना है कि इस समय उनका पूरा परिवार उनकी पत्नी ऐश्वर्या का साथ दे रहा है। वहीं, इस मामले को लेकर मीडिया में चल रही खबरों और बयानबाजी के बीच पहली बार तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने सामने आकर बयान दिया।
"लगता है लोग बिग बॉस ज्यादा देखने लगे हैं"
तेजस्वी ने कहा कि उन्हें अपने परिवार से ज्यादा राज्य के गरीबों की चिंता है। इस मामले को लेकर मीडिया के सवालों पर भड़के तेजस्वी यादव ने कहा, लगता है कि आजकल लोग टीवी पर बिग बॉस ज्यादा देखने लगे हैं। इस मामले पर मैं क्या बात करूं और क्यों बात करूं? ये मेरे परिवार का निजी मामला है, इसे क्यों इतना तूल दिया जा रहा है? इस मामले को सुलझाने के लिए मेरे परिवार के लोग हैं और वो इसे सुलझा लेंगे। क्या करना है, कैसे करना है, मेरे परिवार के लोग ये जानते हैं। मेरे परिवार के मामलों की चिंता आप लोग मत कीजिए।
|