राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश मुख्यालय में आगामी 15 नवंबर आयोजित होने वाले समारोह में पारा शिक्षकों को स्थायी मानदेय की घोषणा किए जाने पर मोर्चा के सभी सदस्य मुख्यमंत्री का ताली बजा कर स्वागत करेंगे। लेकिन इस बाबत कोई घोषणा नहीं किए जाने पर मोर्चा काला झंडा दिखा कर मुख्यमंत्री का विरोध करेगी। यह निर्णय स्थानीय जिला स्कूल परिसर में रविवार को आयोजित एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की पलामू इकाई की बैठक में लिया गया। इसकी संयुक्त अध्यक्षता मनोज कुमार सह व मिथिलेश उपाध्याय ने की। बैठक में राज्य इकाई द्वारा घोषित आन्दोलन को सफल बनाने पर गहन विचार किया गया। इसमें सरकार द्वारा सकारात्मक घोषणा नहीं किए जाने पर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आहावान किया गया। कहा कि पारा शिक्षकों को बार-बार ठगने का काम किया गया है। सरकार का दोहरा चरित्र भी सामने आया है।