चास थाना क्षेत्र से छह नाबालिग साइबर अपराधी गिरफ्तार। कम उम्र में ठगी के करते थे बड़े कारनामे। फर्जी पेटीएम मर्चेन्ट एकाउंट बनाकर करते थे ठगी। साल भर में कई प्रतिष्ठानों को लगाया लाखों का चूना। सोलागीडीह तालाब के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार। फिर ठगी की योजना बना रहे थे आरोपी, पुलिस ने किया नाकाम। आठ एंड्रायड व एक की-पैड मोबाइल बरामद। क्रेडिड कार्ड, डेबिट कार्ड व पासबुक भी बरामद।
|