उपायुक्त राँची श्री राय महिमा पत के द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में आज से राँची नगर निगम क्षेत्र के 638 डीलरों के करीब 20 हाज़र से भी अधिक अन्तोदय कार्ड धारियों की जांच प्रथम चरण में आंगनबाड़ी की सेविका व पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर चंदा रानी की अध्यक्षता में शुरू कर दिया गया। इस जांच में वार्ड पार्षद महोदय का सहयोग मिल रहा है।अनेक लोगों द्वारा आहर्ता की जानकारी मिलने पर अपने कार्ड को सरेंडर किया गया तथा कुछ लाभुको ने अपने कार्ड को पिला से लाल करने का अनुरोध किया गया।
ज़िला कार्यालय व पूरे राँची के डीलरों के पास भी बड़ी संख्या में कार्ड सरेंडर करने वाले उपस्थित रहे। ज़िला कार्यालय में आज 43 लोगो ने कार्ड सरेंडर किया।जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह अभियान अभी जारी रहेगा ।दूसरे चरण में अगले माह लाल कार्ड की जांच की जाएगी और जिनसम्पन्न लोगो द्वारा कार्ड सरेंडर नही किया गया है उनसे वार्तालाप की जाएगी। उन से ली गयी चावल की राशि ब्याज समेत वसूली की जाएगी। राशि नही देने पर प्रार्थमिकी भी दर्ज कराई जाएगी
|