बोकारो थर्मल । सीसीएल के जारंगडीह निवासी सीसीएल कर्मी नागेन्द्र पासी के एसबीआई बैंक खाते के एटीएम से एक लाख 60 हजार रुपया का गलत तरीके से निकासी कर ली गई । ये मामला उस समय सामने आया जब भुक्त भोगी अपना खाता का अपटूडेट करवाने कथारा स्थित एसबीआई बैंक पहुंचा । पीड़ित सिसीएल कर्मी ने एटीएम के जरिय अवैध निकासी किये जाने की लिखित शिकायत बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है । वही बोकारो थर्मल पुलिस इसे साइबर अपराध से जोड़ कर देख रही है और इस मामले को बोकारो साइबर अपराध थाना भेजने की तैयारी में है । जारंडीह डबल स्टोरी कोलोनी आवास संख्या Q. 14 निवासी पीड़ित सिसीएल कर्मी नागेन्द्र पासी ने बताया कि बैंक अधिकारी बन कर मोबाइल से उसका एटीएम का नम्बर मांगा गया । फिर अवैध तरीका से एक लाख 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गई जिसका पता बैंक आने के बाद चला । उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को 60 हजार , 14 अक्टूबर को 40 हजार और 15 अक्टूबर को 60 हजार की अवैध निकासी एटीएम के द्वारा कर ली गई है । जिसकी शिकायत पुलिस से कर न्याय की गुहार लगाई गई है ।