मैट्रिक परीक्षा को लेकर चल रहे रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 26 अक्तूबर तक छात्र बिना विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ दो नवंबर तक रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। 30 अक्तूबर तक जो छात्र चालान जेनरेट करेंगे उन्हें विलंब शुल्क नहीं देना होगा, जबकि 31 अक्तूबर से जेनरेट होने वाले चलान विलंब शुल्क के साथ जेनरेट होंगे। पहले 24 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के और 31 अक्तूबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तारीख निर्धारित की गई थी।
|