महुआटांड़ : झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क में छरछरिया झरना के निकट लुगु घाटी में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई. एक कोयला लदे हाइवा (JH01AY-3984) व बाइक(JH02AK-3653) में जोरदार भिड़ंत हो गयी. बाइक हाइवा के नीचे चली गयी और उसके परखच्चे उड़ गये. बजाज पल्सर बाइक पर सवार मां-बेटे निखत परवीन व अल्ताफ राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. निखत को माथे में और अल्ताफ को पैर में चोट लगी है. हाइवा से टकराने के साथ ही बाइक सवार मां-बेटा झटका खाकर दूर जा गिरे. इसके बाद बाइक हाइवा के नीचे चली गयी. |