लातेहार : 88 सैन्य प्रशिक्षित आदिवासी युवकों ने दी चेतावनी, सीआरपीएफ में नौकरी नहीं मिली, तो बनेंगे माओवादी

City: Ranchi | Date: 23/08/2018
784

लातेहार : सीआरपीएफ के 214 वीं बटालियन द्वारा वर्ष 2013 में चयनित एवं प्रशिक्षित 88 आदिवासी युवकों ने नियुक्ति नहीं मिलने पर माओवादी संगठन में शामिल होने का ऐलान किया है.

 तीन दिनों से पड़हा भवन (पहाड़पुरी) में आयोजित युवकों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सीआरपीएफ की 214 वीं बटालियन के डालडा फैक्ट्री स्थित प्रशिक्षण केंद्र में 30 दिनों तक उन्हें सैन्य प्रशिक्षण दिया गया. इसकी जानकारी माओवादियों को हुई. माओवादियों ने उन्हें ट्रेनिंग नहीं करने की धमकी भी दी, पर वह डरे नहीं और प्रशिक्षण पूरा किया. चार वर्ष बीतने के बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं हो पायी. अभ्यर्थियों का कहना है कि अब उनके पास एक ही रास्ता बचा है, कि सैन्य प्रशिक्षण का लाभ माओवादियों तक पहुंचायें.

सीएम को 17 फरवरी को लिखा था पत्र

 चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम रघुवर दास को 17 फरवरी 2018 को पत्र भेज कर नौकरी देने की मांग की थी. साथ ही लिखा था कि नौकरी नहीं मिली, तो वे माओवादी बन जायेंगे. सरकार ने जब उनकी  कोई सुध नहीं ली, तो 22 मार्च 2018 को मुख्यमंत्री जन संवाद में भी यह मामला लाया गया, लेकिन परिणाम शून्य रहा.

 क्या है मामला

 अति उग्रवाद प्रभावित लातेहार, गिरिडीह, गुमला, गढ़वा, पलामू, सिमडेगा, चाईबासा एवं खूंटी जिलों में नक्सलियों  के दस्ते में नवयुवकों की हो रही भर्ती रोकने के लिए सीआरपीएफ ने  2272 पदों पर जेनरल नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था. इसमें लातेहार जिला के 284 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की गयी थी, जिनमें 196 का चयन किया गया.

 शेष 88 सीट जो अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित थी, उस पद पर नियुक्ति नहीं की गयी. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि सूचना के अधिकार कानून के तहत  मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य कोटि के 93 पदों की जगह 105 अभ्यर्थियों को बहाल कर लिया गया, जबकि अनूसचित जाति के अभ्यर्थियों के 117 पदों की जगह  मात्र छह अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी है. वहीं पिछड़ी जाति कोटि के अभ्यर्थियों के 54 पदों में से  मात्र 12 अभ्यर्थियों को बहाल किया गया है।

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025