MD इंडिया के समक्ष पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए सेल से सेवानिवृत्त कर्मियों की चिकित्सीय बिल का भुगतान आईआरडीए के नियमानुसार एक माह में करने सेवानिवृत्त कर्मियों के मीन नंबर को MD इंडिया के द्वारा ब्लॉक करने तथा MD इंडिया के द्वारा चिकित्सीय बिल जमा करने के उपरांत सेवानिवृत्त कर्मियों से अनावश्यक क्वेरी लगाकर उनके बिल को खारिज करने तथा बोकारो इस्पात नगर में कैशलेस अस्पतालों की संख्या को बढ़ाने की मांग को लेकर बैठे अनशनकारियों से आज चास एसडीओ ने वार्ता कर अनशन को तोड वाया एसडीओ ने अनशनकारियों को और राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री रणधीर सिंह को आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर सेवानिवृत्त कर्मियों के चिकित्सीय सुवीधा में हो रही त्रुटि के ऊपर बोकारो प्रबंधन ,इंश्योरेंस कंपनी एवं MD इंडिया प्रबंधन के साथ संघ की संयुक्त बैठक उनके नेतृत्व में करवाई जाएगी इस पर अनशनकारियों ने सहमति जताते हुए अनशन को थोड़ा इस मौके पर राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा अगर 15 दिनों के अंदर हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होता तो मजबूरन सेल से सेवानिवृत्त कर्मी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।