रांची. राज्य में एक अगस्त से विदेशी शराब और बीयर की कीमत में वृद्धि हो जाएगी। उपभोक्ताओं को बढ़े हुए दर पर शराब लेनी होगी। विदेशी शराब की विभिन्न कंपनियों के उत्पाद में औसतन प्रति लीटर करीब 20रु तक विदेशी शराब महंगी होगी। जबकि बीयर के हर बोतल पर कंपनियों के उत्पाद पर 10से 20रु. तक की बढ़ोतरी होगी। कैबिनेट के निर्णय के बाद इससे संबंधित अधिसूचना और गजट नोटिफिकेशन हो चुका है।
नए एमआरपी की सूची जारी
झारखंड में विदेशी शराब और बीयर की आपूर्ति करने वाली उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में रजिस्टर्ड हर कंपनी के हर उत्पाद की बोतल में शराब की मात्रा के अनुसार ही दर बढ़ाई गई है। 750एमएल वाली बोतल पर औसतन 20रु., 380एमएल पर 12रु. और 180एमएल वाली बोतल पर 6रु. दाम बढ़ा गया है। नए एमआरपी की सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार ही एक अगस्त से शराब मिलेगी। मालूम हो कि राजस्व में कमी की वजह से राज्य सरकार ने शराब की कीमतों में वृद्धि का फैसला लिया है।
|