बोकारो : रांची के एक अंग्रेजी दैनिक के पत्रकार राजेश उपाध्याय की आज बोकारो-रामगढ़ रोड पर जैनामोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।वे बोकारो की ओर जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। राजेश के सिर पर गंभीर चोट लगी है उनका हेलमेट खुलकर गिर गया था, जिससे उन्हें सिर पर गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।हालांक़ि उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. जानकारों ने बताया कि वे अकसर बोकारो जाया करते थे।
बताया जा रहा है कि मृतक राजेश उपाध्याय पूर्व में रांची में एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक अखबार में कार्यरत थे। करीब एक साल पहले रांची में ही जिला जनसंपर्क कार्यालय में काम करना शुरू कर दिया था। घटना के संबध में परिजनों ने बताया कि राजेश मंगलवार को ही रांची से धनबाद जाने के लिए अपनी बाइक से निकले थे। बोकारो में अपनी बहन के घर होते हुए उन्हें धनबाद जाना था लेकिन एनएच 23में कल्याणपुर के पास एक क्वालिस गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजेश की मौत मौके पर ही हो गयी। टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं क्लालिस का भी अगला भाग छतिग्रस्त हुआ है और सामने का शीशा टूट कर सड़क पर बिखर गया। घटना के बाद गाड़ी पर सवार लोग गाड़ी को छोड़कर भाग गए।
गाड़ी में थी तीन बोरा शराब
पुलिस ने जब इस गाड़ी की जांच की तो इसमें झारखंड सरकार का लेवल लगा तीन बोरा शराब पाउच गांडी के अंदर से बरामद किया है। क्लालिस गाड़ी का नंबर बंगाल का है। ऐसे में पुलिस जांच मे जुटी है कि गाड़ी का मालिक कौन है और शराब को कहां ले जाया जा रहा था।
|