रिम्स ही नहीं, पूरे राज्य में प्रसव पूर्व जांच से लेकर प्रसव तक मुफ्त इलाज पर फिर भी लगता है पैसा

City: Ranchi | Date: 29/07/2018
682

रिम्स ही नहीं, पूरे राज्य में प्रसव पूर्व जांच से लेकर प्रसव तक और एक साल के नवजात का इलाज पूरी तरह मुफ्त है। उसको अस्पताल लाने और ले जाने की भी सरकार मुफ्त व्यवस्था करती है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रसूता को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। यह व्यवस्था रिम्स में भी है। लेकिन कागजों से यह पूरी तरह नीचे नहीं उतर पाई है। बानगी शनिवार को रिम्स के ओपीडी में देखने को मिली। बसंतपुर सिल्ली के भोलानाथ कोईरी ने बताया कि रिम्स के गायनी वार्ड के बाहर लिखा है कि किसी को पैसा न दें। लेकिन यहां हर कदम पर पैसा लगता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनका बेटा हुआ है। लेबर रूम में सिस्टर ने चाय पानी के लिए 500 रुपए मांगे। काफी कहने के बावजूद उसने 250 रुपए ले लिए। उसके बाद ही बच्चा को बाहर आने दिया। बाहर निकलने से पहले वहां खड़ी सुरक्षा गार्ड (जो दवा अंदर लेबर रूम में दे आती है) ने भी जबरदस्ती 150 रुपए लिए। वह तो 300 रुपए से कम लेने को राजी ही नहीं थी। बात यहीं पर नहीं थमी। शनिवार को जब बच्चे को टीका दिलाने ओपीडी आए तो रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उससे पांच रुपए लिए गए। जबकि पर्ची पर शुन्य लिखा है।

मुफ्त की पर्ची के लगते हैं पांच रुपए

रिम्स ओपीडी में शनिवार को बच्चों को टीका दिलवाने आए दर्जनों लोगों ने बताया कि उनसे पांच रुपए लिए गए हैं। सिल्ली की चालो देवी ने बताया कि उसकी पर्ची (क्रम संख्या 272844) पर भी शुन्य लिखा गया है। लेकिन उससे पांच रुपए लिए गए। मोरहाबादी के नुनू मंडल की भी यही शिकायत थी। मोरहाबादी की ही सोनालिका तिर्की ने बताया कि उसने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कहा भी कि टीका की पर्ची का पैसा नहीं लगता है, लेकिन काउंटर पर बैठा आदमी ने पांच रुपए ले लिए।

डिप्टी डायरेक्टर से शिकायत

मामले की शिकायत जब रिम्स के डिप्टी डायरेक्टर गिरिजा शंकर प्रसाद से की गई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। अविलंब वह शिशु वार्ड पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। कुछ लोगों को लेकर वह काउंटर पर पहुंचे और कर्मियों को डांट फटकार लगाते हुए लिए गए रुपए वापस दिलाए।

 

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025