बिहार के खगड़िया जिले में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक बिल का जोरदार विरोध किया. महिलाओं ने भारी संख्या में एक साथ एकजुट होकर इस बिल का विरोध करते हुए सड़क पर मार्च किया. जानकारी के मुताबिक जिले के गोगरी में शनिवार की सुबह अचानक हजारों की संख्या में तीन तलाक विरोध में सड़क पर निकली और विरोध में नारेबाजी करते हुए बिल को वापस लेने की मांग की. मुस्लिम महिलाओं ने मौन जुलूस में अपने मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने तीन तलाक बिल का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और उसके बाद अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद अनुमंडलाधिकारी को बिल को वापस लेने संबंधी ज्ञापन सौंपा. महिलाओं का कहना था कि सरकार उनके साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है.जल्दी ही इस बिल को वापिस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।