रांची : प्रदेश में सिक्यूरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचरवाले (एसआरइ) 19 जिलों में पुलिसकर्मियों के कई पद रिक्त हैं. इन जिलों में जल्द ही 2500 कनीय पुलिस अफसर और 3000 आरक्षियों की बहाली होगी. सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिक्त पदों की समीक्षा की. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से उन्हें उक्त जानकारी दी गयी. बता दें कि सुप्रीम काेर्ट ने पुलिस के रिक्त पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया था.
समीक्षा के दौरान कैबिनेट सचिव ने एसआरइ जिलों में चल रहे डेवलपमेंट कार्यों की भी जानकारी ली. उन्होंने जवाबदेह अफसरों को कहा कि समय सीमा के तहत विकास कार्य को धरातल पर उतारा जाये. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडे, एडीजीपी अभियान सह प्रवक्ता आरके मल्लिक सहित अन्य अधिकारी प्रोजेक्ट भवन में मौजूद थे. आयोग के स्तर से बहाली : आरक्षी से लेकर दारोगा स्तर के पदाधिकारियों की बहाली राज्य कर्मचारी आयोग के माध्यम से कराया जाता है. पुलिस मुख्यालय रिक्तियों के संबंध में सरकार को जानकारी भेज चुकी है.
इन जिलों के लिए होगी बहाली : बोकारो, चतरा, धनबाद, पश्चिम सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, पलामू, लोहरदगा, रांची, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, दुमका और पाकुड़.
|