दिल्ली के बिहार भवन में जेडीयू की दो दिन चली बैठक में पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव पर फैसला लेने का अधिकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अब भी सवाल बना हुआ है। जेडीयू में 2019 एनडीए के साथ ही लड़ने का मन बना लिया है। आरजेडी में वापस जाने की संभावनाओं को सिरे से नकार दिया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना में नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे।