रिम्स को राज्य की शान बनाना है, यहां अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी: रघुवर दास

City: Ranchi | Date: 12/06/2018 Samay News24 Desk
1017

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रिम्स को राज्य की शान बनाना है। यहां अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह सेवा करने की जगह है। हमारी जनता यहां काफी उम्मीद के साथ इलाज कराने आती है। उन्हें परेशानी नहीं हो। अब से हड़ताल हुई और कोई कैजूअल्टी हुई, तो हड़तालियों पर नामजद प्राथमिकी की जाये। हर किसी को अपना काम करना होगा। रिम्स में चिकित्सक अब केवल चिकित्सा का काम करेंगे। प्रबंधन का कामकाज देखने के लिए एक आइएएस अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। उक्त निर्देश उन्होंने झारखंड मंत्रालय में रिम्स और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर किसी की जिम्मेवारी तय होगी। रिम्स परिसर में एक पुलिस पिकेट बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि वहां सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ किसी दुर्घटना शिकार लोगों से पूछताछ कर संबंधित थाने के रिपोर्ट भेजना का काम रहेगा। साथ ही 200की संख्या में सेवानिवृत्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स में मरीजों के पास अनावश्यक भीड़ रहती है। निजी अस्पतालों की तरह मरीज के साथ एक अटेंडेंट को रहने की अनुमति दें। मिलने का समय निर्धारित रखे। शांति रहने से मरीजों को भी आराम मिलेगा। साफ सफाई के साथ भी कोई समझौता नहीं किया जाये। सिस्टम बनाये और उसे कड़ाई से पालन करें। कोई पालन नहीं करता है, तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने रिम्स परिसर में जो भी डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलैब है उन्हें तत्काल हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि जब रिम्स के अंदर ही सुविधा है, तो बाहर ये सेंटर कैसे खुल गये। किसी भी सूरत में दलाली का काम ना चले। इससे इनपर लगाम लगेगी। चिकित्सक भी अपना क्लिनिक न चलायें। रघुवर दास ने कहा कि पेइंग वार्ड, ट्रॉमा सेंटर आदि का काम जल्द से जल्द पूरा करें। इनके लिए जरूरी मैनपावर की भी नियुक्ति साथ साथ करें। इसी प्रकार राज्य में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए कैंपस सेलेक्शन कर इनकी भरती करें। रिम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर, नर्सों की नियुक्ति की प्रक्रिया को आसान करें। जो नर्सों कोर्स पूरा कर रही हैं उन्हें एक साल के लिए प्रशिक्षण की दृष्टि से रिम्स में रखें। इस अवधि में 10000रुपये प्रति माह की दर से भुगतान करें। रिम्स में विभाग प्रमुख को उनके विभाग में कार्यरत कर्मियों की जिम्मेवारी दें। वे उनकी उपस्थिति से लेकर पेमेंट तक का काम देखेंगे। विभाग द्वारा बताया गया कि अभी रिम्स में एक ही शव वाहन है, इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कम से कम पांच शव वाहन लें।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मुख्य सचिव  सुधीर त्रिपाठी, विकास आयुक्त  डी0के0तिवारी, स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती निधि खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  सुनील कुमार वर्णवाल, भवन निर्माण विभाग के सचिव  सुनील कुमार, रिम्स के निदेशक  आर0के0श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025