गोमिया के लोकप्रिय विधायक योगेंद्र प्रसाद ने चालु शीतकालीन सत्र के दौरान बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड के ग्राम पंचायत मंजूरा में पांच वर्ष पूर्व बन कर तैयार आईटीआई कॉलेज को शीघ्र ही चालु कराने का मामला विधान सभा में उठाया । इस दौरान शर्म नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग मंत्री राज पलिवार ने अपने जवाब में विधायक को स्वीकारात्मक बताया । तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने मंत्री से जानना चाहा की उक्त बन कर तैयार आईटीआई कॉलेज के खुलने से आस पास के ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों के छात्र छात्रों को स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा प्राप्त मारने में काफी सुविधा होगी एवं रोजगार का सृजन होगा । जहां विभागीय मंत्री अपने जवाब में स्वीकारात्मक बताया । विधायक श्री प्रसाद ने विभागीय मंत्री से जानना चाहा की उत्तर स्वीकारात्मक है तो क्या सरकार चालु वित्तीय वर्ष 2017-18 में उक्त आईटीआई कॉलेज को प्रारम्भ करने पर विचार रखती है । जहां मंत्री राज पलिवार ने विधायक के सवाल पर अपने जवाब में बताया की सीएसआर के अंतर्गत ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कसमार को संचालन हेतु बीएसएल बोकारो को एमओए के माध्यम से आवंटित हुआ था परन्तु उनके द्वारा संचालन नही किये जाने के फलस्वरूप एमओए को रद्द करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित करने का निर्णय लिया गया है । इसके पश्चात वर्तमान में पठन पाठन प्रारम्भ करने हेतु सृजन की भरपायी की जा रही है । आगामी सत्र से प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा ।