रिम्स में हड़ताल के बाद स्थितियों का जायजा और डॉक्टर्स और मरीजों के बीच समन्वय की जानकारी लेने झारखंड स्वास्थ्य विभाग से संयुक्त सचिव ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी में कई डॉक्टरों को ड्यूटी से नदारद पाया वहां डॉक्टरों के अभाव में तड़प रहे मरीजों का उन्होंने हालचाल जाना डॉक्टरों के गायब होने का संयुक्त सचिव गंभीरता से संज्ञान लिया है वहीं उन्होंने मरीजों को ट्रॉली न मिल पाने की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।
हड़ताल के बाद अस्पताल के हालात भले सामान्य हो गए हो लेकिन डॉक्टर्स अब भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं मंगलवार को खुद स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने यह खुद अपनी आंखों से देख कार्रवाई करने की भी बात कही. वहीं भविष्य में रिम्स में हड़ताल की समस्या ना हो इसे लेकर भी आने वाले दिनों में कड़े कदम उठाने के संकेत दिए।
रिम्स निदेशक ने बताया कि इस तरह का औचक निरीक्षण अब रिम्स में आए दिन देखने को मिलेगा. रिम्स निदेशक ने भी बताया कि कई डॉक्टर्स ड्यूटी पर नहीं पाए गए हैं बहरहाल मरीजों का इलाज रिम्स में फिलहाल शुरू तो हो गया है लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही का मामला फिलहाल थमता नज़र नहीं आ रहा है।
|