रांची : केंद्र सरकार के चार साल पूरा होने पर भाजपा संगठन द्वारा 26मई से 11जून के बीच चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज भाजपा रांची महानगर के सभी 16मंडलो में महानगर अध्यछ मनोज मिश्रा के नेतृत्व में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्यतः प्रमुख चौक चौराहों में लगे महापुरुषों की प्रतीमा की सफाई की गई.
इस अवसर पर सूबे के मंत्री सी. पी. सिंह ने कहा कि आज इन महापुरूषो के बदौलत हमारा राष्ट्र मजबूत हुआ है और हम इनकी प्रतीमा को साफ कर ऊर्जान्वित होते हैं. वहीं विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि स्वच्छ्ता अभियान हम भाजपाइयों का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. जिस के तहत नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय जनमानस में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रेरणा दिया है. विधायक जितुचरण राम ने कहा कि स्वच्छ्ता हमारे व्यवहार में ही होनी चाहिए. महानगर अध्यछ मनोज मिश्रा ने कहा कि भले आज हम एक अभियान के अन्तर्गत सफाई कर रहे हैं, लेकिन सफाई ऐसा पवित्र कार्य है जिसे करके हम खुद बहुत सन्तुष्ट होते हैं. संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि थोड़ा-थोड़ा करके ही हम बड़े सफाई के प्रति जागरूक हो सकते हैं.
सरकार से मिले आश्वासन के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना समाप्त
रांची महानगर के विभिन्न मंडलो के द्वारा स्वच्छ्ता कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री सी. पी. सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, डॉ जितुचरण राम, संजीव विजयवर्गीय, उषा पाण्डेय, महामंत्री के. के. गुप्ता एवं राजू सिंह, जनार्दन शाह, वरुण साहु, रमेश सिंह, पंकज वर्मा, अरुण पाण्डेय, अजय अग्रवाल, सुजित उरांव, मुकेश सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा, अरविंद सिंह पिन्टू मुख्य रूप से उपस्थित हुए.
|