दानापुर : पटना के दानापुर स्थित सगुना मोड़ के निकट कब्रिस्तान में दिन में हुए अचानक बम विस्फोट से इलाके में सनसनी फैल गयी. आवाज सुन कर लोग जब कब्रिस्तान पहुंचे, तो वहां खून से लथपथ बच्चों को देखा. इसके बाद इलाके में हड़कंप-सा मच गया. जख्मी बच्चों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में भी बच्चों को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी तहकीकात में जुटे हैं.
बताया जा रहा है कि आठ वर्षीय सूरज कुमार, छह वर्षीय रोशन कुमार, दस वर्षीय राजा कुमार और 12वर्षीय अरविंद कुमार सगुना स्थित गांधी मूर्ति के पास रहते हैं. चारो बच्चे कब्रिस्तान में घास काट रहे थे. इसी बीच घास में छिपा कर रखा गया एक बम विस्फोटक हो गया. बम विस्फोट के छींटे सूरज कुमार और रोशन कुमार पर पड़ा. रोशन कुमार को चहारदीवारी फांद कर भागने के दौरान गिरने से मुंह जख्मी हो गया है. सूरज का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. दोनों को साधारण जख्म है. वहीं, कब्रिस्तान के अंदर एक जिंदा देसी बम भी बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है. स्थिति शांतिपूर्ण है.
|