बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 (Bihar Board 12th Result Commerce, Science, Arts) घोषित कर दिए हैं। तीनों स्ट्रीम्स में लड़कियां ही टॉपर हैं। साइंस में कल्पना कुमारी ने टॉप किया है जिन्हें 500में से 434अंक मिले हैं दूसरे स्थान पर सिमुलतला के छात्र अभिनव हैं जिन्हें 421अंक मिले। वहीं आर्ट्स में कुसुम कुमारी ने टॉप किया है, जिन्हें 424अंक प्राप्त किए हैं। कॉमर्स में निधि सिन्हा ने 434नंबर के साथ टॉप किया है। इस बार बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 61फीसदी, साइंस में 44फीसदी, कॉमर्स के 91.34फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड इससे पहले 12वीं के नतीजे को 6जून के बजाए एक दिन बाद 7जून को घोषित करने जा रहा था। लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के चलते बोर्ड ने तारीख को बदलकर आज यानी 6जून कर दिया।
टॉपर लिस्ट
विज्ञान संकाय-
1. कल्पना कुमारी (434) वाईकेजेएम, शिवहर
2. अभिनव आदर्श (421) सिमुलतला आवासीय विद्यालय , जमुई
3. रुद्रेश राज वर्मा 420)
कॉमर्स-
1. निधि सिन्हा (434) आरडीएस कॉलेज , मुजफ्फरपुर
2. माला कुमारी (430) गया कॉलेज, गया
3. मोहम्मद निशात (425) अल्लामा इक़बाल कॉलेज, बिहार शरीफ
कला-
1. कुसुम कुमारी (424) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
2. प्रियंकी मेहता (422) अरविंद महिला कॉलेज, पटना
3.प्रज्ञा प्रांजल (419) सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
|