समय न्यूज़ 24 डेस्क : केंदुआ(धनबाद) बाघमारा निवासी गणेश रवानी का पुत्र हर्षवर्धन रवानी 98.68 परसेंट व गोधर निवासी विजय रवानी का पुत्र तेजस्वी रवानी 96.19 परसेंट जेई मेंस परिक्षा 2025 में अच्छे परिणाम के साथ केवल अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र व चन्द्रवंशी समाज का नाम रोशन किया है. कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम से परचम लहराया है. चन्द्रवंशी समाज सहित पुरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. हर्षवर्धन के पिता गणेश रवानी बाल विकास परियोजना कार्यालय बाघमारा में पदस्थापित है एवं माता भारती देवी आंगनबाड़ी सेविका है. हर्षवर्धन सरस्वती शिशु मंदिर बाघमारा से दसवीं एवं +2 डी पी एस बोकारो से शिक्षा ग्रहण किया है. वहीं तेजस्वी के पिता विजय रवानी पत्रकार एवं माताजी श्रीमति मीरा देवी शिक्षिका है. उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए बिनोद कुमार रवानी ने कहा कि नए पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं के लिए प्रेरणाश्रोत है. दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना ओर सपरिवार को बधाई दी. बिनोद रवानी, नीलकण्ठ रवानी, जीतन रवानी, राजेश रवानी, जगदीश रवानी, जीवन रवानी, मनोज रवानी, टाइगर संजय रवानी, संतोष रवानी, उत्तम रवानी,देवीलाल रवानी, मन्टु रवानी, मथुरा प्र० रवानी,घनंजय रवानी, अभय सिंह, शक्ति रवानी, धीरजु रवानी, बिष्णु रवानी, प्रवीन्द रवानी, अमीत प्रितम रवानी, प्रदीप रवानी, नरेश रवानी, भोलानाथ रवानी, प्रेम रवानी, शुभम रवानी, काजल रवानी, कलेश्वर रवानी, बिरजु रवानी, रंजीत रवानी, किशोर रवानी आदि ने बधाई व शुभकामनाएँ देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
|