रांची : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के गढ़वा जिला संयोजक इम्तेयाज खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि रांची में यूनियन के दवारा हड़ताल 30वें दिन भी जारी है. अभी 2nd राउंड कि वार्ता हो रही है। सरकार के मानसिक दबाव के कारण मेराल परियोजना मे हासनदाग कि सहायिका कि म्रत्यु हो गई है। सरकार बराबर हड़ताल वापस लेने का दबाव बना रही है.
सेविका /सहायिका से अनुरोध है कि कोई भी दबाव में आ कर केन्द्र न खोले कोई सरकारी पत्र न ले इस के लिए युनियन तय करेगा. दिनांक 6/6/18 को गढवा उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। गढवा जिला कि सेविका/सहायिका से अनुरोध है कि इस धरना-प्रदर्शन मे भाग लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने मे अपना योगदान दें।
|