बिहार की कल्पना ने NEET परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/पटनाः ने का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में बिहार की कल्पना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कल्पना को NEET 2018 में 99.99 प्रतिशत अंक मिले हैं. कल्पना ने 720 अंक में से 621 अंक प्राप्त कर पूरे देश में टॉप किया है. इस साल करीब 13 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी.
कल्पना को बायोलॉजी में 364 में 307 केमिस्ट्री में 180 में 141 तथा फिजिक्स में 180 में 171 अंक प्राप्त किए हैं. कल्पना बिहार के शिवहर जिले के नरवारा गांव की रहने वाली है. कल्पना के पिता राकेश मिश्रा शिक्षा विभाग में काम करते हैं, जो सीतामढ़ी में पोस्टेड हैं. कल्पना दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही है. देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए इस साल 6 मई को NEET परीक्षा का आयोजन किया गया था. पहले यह रिजल्ट 5 जून को आना था लेकिन इसे 4 जून को ही जारी कर दिया गया.
NEET में क्वॉलिफआई करने के बाद सफल छात्रों को एमबीबीएस और बीडीएस के लिए ऑल इंडिया कोटा सीट से जुड़ी काउसलिंग और राज्य स्तर पर आयोजित काउसलिंग दोनों में शामिल होने का मौका मिलता है. ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए काउसलिंग का काम मेडिकल काउसलिंग कमेटी की ओर से किया जाता है. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस साल 7,14,562 छात्रों ने परीक्षा पास किया है.
|