रांची: राजधानी रांची में ट्रैफिक सुविधा को दुरुस्त करने के लिए कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है. इसको लेकर प्लान बन चुका है. फ्लाईओवर बनाने के लिए आसपास के कुछ इमारतों को तोड़ने का फैसला लिया गया है. इनके मालिकों ने सरकार के इस प्लान का काफी विरोध किया लेकिन आज से इमारतों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा. सरकार की तरफ से भवन मालिकों को लाउडस्पीकर से चेतावनी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि इस कार्य में कोई किसी प्रकार की बाधा नहीं डालेगा. दरअसल, इस फ्लाईओवर के लिए कई लोगों ने विरोध दर्ज किया था. हंगामें और हड़ताल के बाद भी सरकार ने इस फ्लाईओवर के निर्माण का प्लान वापस नहीं लिया.
वहीं, स्पीकर पर हो रहे अनाउंसमेंट के बाद रैयतों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. उनका कहना है कि एक तो सरकार उनसे जमीन ले रही है ऊपर से उस मुद्दे पर बात करने की जगह उनसे ठीक से बात भी नहीं कर रही है. इसे लेकर सभी रैयतों में काफी आक्रोश है.उधर अभियान में कोई बाधा न डाले, इसके लिए एसडीओ कोर्ट से रैयतों को नोटिस जारी किया गया है.
|