रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में हड़ताल की वजह से शनिवार को एक दर्जन से अधिक मरीजों की मौत पर झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अपरेस कुमार ने संज्ञान लिया. उन्होंने झालसा अौर प्रधान न्यायायुक्त रांची नवनीत कुमार को मामले को जल्द सुलझाने का निर्देश दिया. इस निर्देश के आलोक में हाइकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गयी. इसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी स्वयंभू, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव फहीम किरमानी, न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह, विशेषज्ञ मध्यस्थ गिरीश मल्होत्रा, पंचानन सिंह, एलके गिरी, मनीषा रानी अौर नीलम शेखर को रखा गया. कमेटी ने रविवार को रिम्स के निदेशक आरके श्रीवास्तव से मुलाकात कर मामले को मध्यस्थता से सुलझाने का प्रस्ताव रखा
|