बिहार में शराबबंदी के बाद अंतरराज्यीय गिरोह भी शराब तस्करी में शामिल हो खूब फलफूल रहे हैं. बंगाल से नकली शराब की 6 बड़ी खेप दरभंगा पहुंचा चुके गिरोह के तस्कर इस बार दरभंगा पहुचते ही पुलिस के गिरफ्त में आ गये.सभी 6 गिरफ्तार तस्करों में से 5 बंगाल के रहने वाले हैं जो खुद से शराब बनाते हैं और बिहार के कई सीमावर्ती जिलो में इसे खपाते भी हैं. दरभंगा के भालपट्टी ओपी क्षेत्र के NH 57 पर एक पिकअप में 100 कार्टन शराब हरा मिर्च की बोरी के नीचे छिपा कर रखा था जिसे समय रहते पुलिस ने बरामद कर लिया.पुलिस ने शराब तस्करों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है और अब स्थानीय कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दरभंगा के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पूरा मामला एक गिरोह से जुड़ा है जिसे डीकोड कर लिया गया है और सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए लोगों ने कबुल किया है कि वो सभी खुद शराब बनाते और बेचते हैं.