बिहार उपचुनाव को लेकर सूबे में राजनीति तेज हो गयी है. बिहार के पूर्व सीएम एवं एनडीए में शामिल प्रमुख घटक दल हिंदुस्तान अवाम मोरचा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आज उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर बड़ा एलान किया है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी हर हाल में जहानाबाद सीट से उपचुनाव लड़ेगी. चाहे इसके लिए कुछ भी हो जाये. उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर हमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी बात करनी पड़े तो वे करेंगे.
पटना में अपने आवास पर हम की कोर कमिटी की बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने ये बातें कहीं. जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर हम कमजोर हुए तो एनडीए भी कमजोर होगा. एनडीए के नेताओं को ये समझना चाहिए, लेकिन लोग समझ नहीं रहे है. उन्होंने कहा कि एनडीए में हम को तरजीह देनी होगी. जानकारी के मुताबिक दो दिन बाद पार्टी कोर कमेटी की बैठक फिर होगी. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश अध्यक्ष, सहित कई नेता मौजूद थे. बैठक में विधान सभा उपचुनाव और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा हुई.
|