झारखण्ड /जमशेदपुर झामुमो के पूर्व मंत्री चम्पाई सोरेन की 25साल बाद खुली फाइल मामला झारखण्ड आंदोलन के दौरान 1993में हुए एक बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी जिसमे विस्फोटक रखने व साक्षय छुपाने को लेकर चम्पाई सोरेन को अभियुक्त थें . इसी मामले में चम्पाई सोरेन ने जमानत ले ली थी लेकिन अब तक उनकी चार्ज सीट अभी दायर नही हुई . sp चंदन कुमार सिंहा ने गम्हरिया थाना प्रभारी को अनुसंधान का आदेश दिया है ।