पानी के लिए दूसरे दिन भी जनता उतरी सड़क पर, मेन रोड तीन घंटे तक जाम

City: Ranchi | Date: 31/05/2018 Admin
1019

पानी के लिए लगातार दूसरे दिन राजधानी की जनता सड़क पर उतरी। तीन दिनों से सप्लाई पानी नहीं मिलने से नाराज तिवारी टैंक, नाला रोड, सेन्ट्रल स्ट्रीट, ग्वाला टोली, बंशी चौक, सेकंड स्ट्रीट, थर्ड स्ट्रीट सहित अन्य मुहल्लों के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को मेन रोड को जाम कर दिया। नाराज लोगों ने एकरा मस्जिद के पास एमजी रोड को दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी। दोपहर एक बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक मेन रोड, कर्बला चौक और सेन्ट्रल स्ट्रीट जाम रहा। वार्ड 23 की पार्षद साजदा खातून के साथ सैकड़ों लोग एकरा मस्जिद के पास धरना पर बैठ गए। साइकिल और बाइक सवार को भी आने जाने से रोक दिया गया। सिर्फ एंबुलेंस को आने जाने की छूट दी गई। करीब तीन घंटा तक हंगामा होने के बाद भी नगर निगम या जिला प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा इससे लोग और भड़क गए। पार्षद सहित रोड जाम कर रहे लोगों ने रोड पर ही इफ्तार करने की घोषणा की। इसकी जानकारी मिलने पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग के इंजीनियरों से बात कर दो घंटे के अंदर पानी की सप्लाई शुरू कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया। लोगों ने साफ कहा कि नियमित रूप से पानी नहीं मिला तो एमजी रोड पर ही डेरा डाल देंगे।

रविवार के बाद पानी नहीं आया, टैंकर से भी जलापूर्ति नहीं

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि रविवार को सप्लाई पानी आया था। इसके बाद से अभी तक पानी नहीं आया। बोरवेल सूखे हुए हैं। नगर निगम टैंकर से पानी देने में भी फेल हो गया है। लोगों ने सरकार और निगम के अधिकारियों पर सोची समझी साजिश के तहत पानी नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मुहल्ला को पानी के लिए तरसाया जा रहा है। हालांकि डिप्टी मेयर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। रातू रोड, कांटा टोली, कोकर सहित अन्य क्षेत्रों में भी पानी नहीं जा रहा है। क्योंकि तीन दिन से बिजली की स्थिति भी खराब है। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नियमित रूप से टैंकर से पानी देने की बात कही।

कर्बला चौक से लेकर सुजाता चौक तक लगा रहा जाम

एमजी रोड में एकरा मस्जिद के पास जाम की सूचना के बाद आनन फानन में हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार और डेली मार्केट थाना की पुलिस पहुंच गई, लेकिन जाम हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की। यह देख सुजाता चौक और डेली मार्केट थाना के पास ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया। एमजी रोड आने जाने पर रोक लगा दी गई। इससे क्लब रोड, पीपी कंपाउंड रोड और चर्च रोड से कर्बला चौक से बहुबाजर तक अचानक ट्रैफिक लोड बढ़ गया। करीब तीन घंटे तक सैकड़ों वाहन सवार जाम में फंसे रहे। जाम की वजह से एकरा मस्जिद चौक से सुजाता चौक के बीच में भी 500 से अधिक वाहन जाम में फंसे रहा।

 

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025