विश्व तंबाकू निषेध दिवस: स्वास्थ्य मंत्री ने किया चलंत दंत चिकित्सा वाहन का शुभारंभ

City: Ranchi | Date: 31/05/2018 Admin
600

पूरे विश्व में गूरूवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है. देश में बढ़ते तंबाकू उत्पाद की बिक्री के कारण कैंसर और हृदय रोग के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. उक्त बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे भारत में 12करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. सभी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चलंत दंत चिकित्सा वाहन से रांची के सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को फायदा मिलेगा. ओरमांझी और डोरंडा में गुरूवार को इसकी शुरूआत कि गई. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में फंड की कमी नहीं होने देगी. इससे पहले विगत वर्ष स्वास्थ्य मंत्री ने 108एंबुलेंस की भी शुरूआत की थी, जिसके आरंभिक दौर में कुछ दुश्वारियां भी आई थीं लेकिन उसे दुरुस्त किया गया, हालांकि ग्रामीण इलाकों में अब भी एंबुलेंस की जरूरत महसूस की जा रही है. लेकिन इस पहल को इसलिए भी शुभ संकेत माना जा रहा है कि 90फीसदी तक दांतों की बीमारियां अनदेखी के कारण होती हैं. दंत चिकित्सा वाहन से जहां लोगों को इलाज मिलेगा, वहीं उनमें दांतों की देखभाल के प्रति जागरुकता भी आएगी.

राज्य में पहले मोबाइल डेंटल वैन की शुरूआत: डॉ. पंकज गोयल

रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. पंकज गोयल ने कहा कि यह वाहन अपने आप में अनूठा है. मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में दंत चिकित्सा को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा. मोबाइल वैन के माध्यम से डेंटल की पढ़ाई करने वाले छात्र भी ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की तकलीफ को समझ सकेंगे. वहीं सामाजिक भावना भी छात्रों में जागृत होगी. पहले चरण में ओरमांझी और डोरंडा सेंटर में दो डेंटल चेयर,एक्सरे मशीन,सर्जरी के सामान उपलब्ध कराए गए हैं. सोमवार को डोरंडा और गुरूवार को ओरमांझी के सेंटर में मोबाइल डेंटल वैन को भेजा जाएगा. इस टीम में दो दंत चिकित्सक,प्रशिक्षु छात्र के साथ पांच लोगों की टीम रहेगी.

मोबाइल वैन में मौजूद सुविधा

मोबाइल वैन में दो डेंटल चेयर, जांच की सुविधा, एक्स-रे, दांत की सफाई की व्यवस्था, रूट कैनाल की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस वैन के शुरू हो जाने से लोगों को निजी क्लिनिक में जाना नहीं पड़ेगा.

ये रहे मौजूद

मोबाइल डेंटल वैन की शुरूआत के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, रिम्स प्रभारी निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव, रिम्स चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, रिम्स डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज गोयल, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया झारखंड चैप्टर के चेयरमैन डॉ. श्रीकृष्ण कुमार सहित पारा मेंडिकल के छात्र उपस्थित थे.

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025