सिल्ली उपचुनाव के परिणाम पर विवाद, एक का हाथ काटा

City: Ranchi | Date: 31/05/2018 Admin
2044

रांची : राहे प्रखंड के सताकी गांव में सिल्ली उपचुनाव के हार-जीत परिणाम को लेकर उत्पन्न विवाद में रवींद्र महतो का हाथ काट दिया गया.हाथ काटने वाला आरोपी मनोज कुमार महतो फरार है. इस संबंध में रवींद्र महतो के पुत्र तारकेश्वर महतो के बयान पर अनगड़ा थाना में जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत मनोज कुमार महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रवींद्र महतो को मेडिका में भरती कराया गया है़.  मेडिका में अनगड़ा थाना के पुलिस अफसर के समक्ष दिये गये बयान में तारकेश्वर महतो ने बताया कि मंगलवार की रात उसके पिता शौच के लिए जा रहे थे.

उसी समय मनोज कुमार महतो ने मेरे पिता को पीछे से पकड़ लिया और गड्ढा की ओर ले जाकर मारपीट करते हुए उन पर फरसा से वार कर दिया. इससे मेरे पिता के दाहिने हाथ की नस व पीठ कट गयी. घटना प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर हुए उत्पन्न विवाद के कारण घटी़  इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था. इधर, मेडिका में डाॅ रमेश दास की देखरेख में मरीज की दो सर्जरी की गयी है. बुधवार की सुबह पहली सर्जरी हुई. वहीं देर रात डॉक्टरों की टीम ने दूसरी सर्जरी की. जानकारी के अनुसार मरीज की कलाई की नस कट गयी थी, जिस कारण काफी रक्तस्राव हो रहा था.राहे प्रखंड के सताकी गांव में हुई घटना, घटना के बाद सताकी गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात, शांति से रहने की अपील

इधर, घटना को लेकर पूरे सताकी गांव में तनाव कायम हो गया है.  घटना मंगलवार देर रात की है. गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल पहल करते हुए पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए सताकी एसएसबी कैंप में शांति समिति की बैठक आयोजित की. इसमें पूरे गांव के लोगों से भाईचारे के साथ रहने को कहा गया. चुनाव में हार-जीत की लेकर तनाव में नहीं रहने की सलाह दी गयी.  अफवाहों पर भी सतर्कता बरतने को कहा गया. कहा गया कि वे दूसरों की बात पर ध्यान नहीं दें.

इससे शांति भंग हो सकती है. अपने विवेक का इस्तेमाल करें. बैठक में थाना प्रभारी रामबाबू मंडल, राहे सीओ छविबाला बारला, एसएसबी कमांडेंट ने ग्रामीणों को शांतिपूर्वक रहने की सलाह दी है. बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

More News

झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची
तिथि : 19/10/2024
चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से दिया इस्तीफा, बेटे संग बीजेपी में होंगे ...
तिथि : 29/08/2024
राजधानी राँची में सड़क किनारे गूंजी किलकारी,कचड़ा चुनने वाली महिला ने दी बच्ची को जन्म,मुहल्...
तिथि : 26/03/2023
टीपीसी उग्रवादियों के साथ राँची और हजारीबाग पुलिस की मुठभेड़,एक उग्रवादी गिरफ्तार
तिथि : 25/03/2023
एक बंद घर का ग्रिल तोड़ 70 लाख के जेवरात की चोरी,पूरा परिवार गया था श्राद्ध कार्यक्रम में ...
तिथि : 25/03/2023
राजधानी मे सिमेंट दुकान का शटर तोड़ 50 हजार नगद व 40 चांदी के सिक्के चुरा ले गए चोर
तिथि : 25/03/2023
कंटेनर में छुपाकर 38 क्विंटल डोडा ले जा रहा था,जांच में पकड़ाया,तस्कर और चालक फरार,स्कॉट कर...
तिथि : 25/03/2023
सरहुल जुलूस में शामिल होने से प्रेमी ने रोका, छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,प्रेमी गि...
तिथि : 25/03/2023
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज 17 मार्च को झारनियोजन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे
तिथि : 17/03/2023
राँची मे तेज हवा के साथ बारिश, पोल गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त
तिथि : 16/03/2023