सिल्ली उपचुनाव के परिणाम पर विवाद, एक का हाथ काटा

City: Ranchi | Date: 31/05/2018 Admin
2089

रांची : राहे प्रखंड के सताकी गांव में सिल्ली उपचुनाव के हार-जीत परिणाम को लेकर उत्पन्न विवाद में रवींद्र महतो का हाथ काट दिया गया.हाथ काटने वाला आरोपी मनोज कुमार महतो फरार है. इस संबंध में रवींद्र महतो के पुत्र तारकेश्वर महतो के बयान पर अनगड़ा थाना में जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत मनोज कुमार महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रवींद्र महतो को मेडिका में भरती कराया गया है़.  मेडिका में अनगड़ा थाना के पुलिस अफसर के समक्ष दिये गये बयान में तारकेश्वर महतो ने बताया कि मंगलवार की रात उसके पिता शौच के लिए जा रहे थे.

उसी समय मनोज कुमार महतो ने मेरे पिता को पीछे से पकड़ लिया और गड्ढा की ओर ले जाकर मारपीट करते हुए उन पर फरसा से वार कर दिया. इससे मेरे पिता के दाहिने हाथ की नस व पीठ कट गयी. घटना प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर हुए उत्पन्न विवाद के कारण घटी़  इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था. इधर, मेडिका में डाॅ रमेश दास की देखरेख में मरीज की दो सर्जरी की गयी है. बुधवार की सुबह पहली सर्जरी हुई. वहीं देर रात डॉक्टरों की टीम ने दूसरी सर्जरी की. जानकारी के अनुसार मरीज की कलाई की नस कट गयी थी, जिस कारण काफी रक्तस्राव हो रहा था.राहे प्रखंड के सताकी गांव में हुई घटना, घटना के बाद सताकी गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात, शांति से रहने की अपील

इधर, घटना को लेकर पूरे सताकी गांव में तनाव कायम हो गया है.  घटना मंगलवार देर रात की है. गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल पहल करते हुए पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. पुलिस ने एहतियात बरतते हुए सताकी एसएसबी कैंप में शांति समिति की बैठक आयोजित की. इसमें पूरे गांव के लोगों से भाईचारे के साथ रहने को कहा गया. चुनाव में हार-जीत की लेकर तनाव में नहीं रहने की सलाह दी गयी.  अफवाहों पर भी सतर्कता बरतने को कहा गया. कहा गया कि वे दूसरों की बात पर ध्यान नहीं दें.

इससे शांति भंग हो सकती है. अपने विवेक का इस्तेमाल करें. बैठक में थाना प्रभारी रामबाबू मंडल, राहे सीओ छविबाला बारला, एसएसबी कमांडेंट ने ग्रामीणों को शांतिपूर्वक रहने की सलाह दी है. बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

More News

रांची के कोतवाली थाना का दारोगा महिला थाना से घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
तिथि : 28/02/2025
अजब-गजब : जो खुद हैं CBI चार्जसीटेड वो अब देखेंगे कार्मिक में स्थापना, प्रमोशन और आरोप का...
तिथि : 17/02/2025
दिल्ली में भगदड़ के बाद झारखंड में भी अलर्ट , महाकुम्भ को लेकर प्रमुख स्टेशन पर हो रही भीड़...
तिथि : 17/02/2025
महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर ह...
तिथि : 17/02/2025
मां ने फटी-पुरानी जींस पहनने से रोका तो बेटा बन गया शोले का वीरू
तिथि : 13/02/2025
एक साथ आएगा मंईयां सम्मान योजना की छठी और 7वीं किस्त का पैसा, बैंक खाते में सीधे 5000 होंग...
तिथि : 13/02/2025
झारखंड में बिना कारण म्यूटेशन का आवेदन रिजेक्ट करने वाले CO पर होगी सख्त कार्रवाई
तिथि : 12/02/2025
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से ले जाया गया दिल्ली
तिथि : 10/02/2025
बच्चों की मौत के जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई : अजय राय
तिथि : 08/01/2025
रामगढ़: आलू लोडेड ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो को मारी टक्कर सड़क हादसे में 3 मासूम...
तिथि : 08/01/2025