पटना में बैंकिंग सेवाएं हड़ताल के कारण चरमरा गईं। सुबह में राजधानी के कुछ इलाकों में एटीएम खुले थे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, बैंकों के एटीएम के शटर गिरते चले गए। शाम तक पटना के लगभग सभी इलाकों में ATM के शटर गिर गए। एटीएम के बाहर कैश आउट का बोर्ड टंगा मिला। लोगों को एटीएम से निराश होकर लौटना पड़ा। एक तो भीषण गर्मी ऊपर से एटीएम बंद रहने से लोगों को एक से दूसरे एटीएम भटकने पर मजबूर होना पड़ा।
|