झारखंड के बोकारो में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने 15माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद की बरामद किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। गिरिडीह के डुमरी थाने में दर्ज एक मामले में एनआइए ने सीपीआइ माओवादियों के दो सदस्यों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। यह वही कांड है, जिसमें पुलिस ने 16कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 1125आधार कार्ड, 60एटीएम व 200बैंक खाते मिले थे। जिन्हें एनआइए ने रिमांड पर लिया है, उनमें महावीर मांझी उर्फ चारलीस और सुनील मांझी उर्फ चोपा शामिल हैं। दोनों से एनआइए की टीम पांच दिन और पूछताछ करेगी। इन पर खिलाफ एकमत होकर युद्ध के लिए योजना बनाने, षडयंत्र करने, देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने आदि का आरोप है।
मामले में तीन अन्य अभियुक्त भी एनआइए की गिरफ्त में थे, जिन्हें अदालत के आदेश पर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इन अभियुक्तों में सोहन भुइयां उर्फ रामवृक्ष भुइयां, चितरंजन सोरेन और सुमीत हेंब्रम शामिल हैं। इन तीनों के अलावा महावीर और सुनील को इसके पूर्व भी एनआइए की टीम ने पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। रिमांड अवधि समाप्ति के बाद सभी पांचों अभियुक्तों को प्रधान न्यायायुक्त सह एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में पेश किया गया था।
|