रांची: कल रात अचानक आई आंधी ने रांची को काफी नुकसान पहुंचाया. मौसम विभाग ने आज भी चेतावनी जारी कर रांची में आंधी-तूफ़ान की चेतावनी जारी की है. अनुमान है कि झारखण्ड में 10से 12जून तक मानसून पहुंच जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों ने 29मई को केरल के रास्ते मानसून की एंट्री भारत में होने की संभावना जताई है.कल देर रात राजधानी रांची में मौसम ने करवट ली. देर रात राजधानी रांची में ओले भी गिरे. ठनकों के बीच में कुछ ही देर में 10लोगों की जानें चली गई. वहीं 50किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं भी चली.मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 31मई तक झारखण्ड के कई इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है.
कल देर रात आए आंधी-तूफ़ान में बिजली ने लोगों को काफी रुलाया. हरमू, अरगोड़ा, अपर बाजार, अशोक नगर, कचहरी में देर रात तक बिजली गुल थी. बरियातू में तो दोपहर बाद से ही बिजली गुल थी. जो रात के 10 बजे के बाद बहाल हो पाई.
|