रांची। झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018के दौरान फिल्मी सेलिब्रेटी पर्दे के साथ-साथ मैदान में भी रंग जमाएंगे। राजधानी के खेलगांव के एथेलेटिक्स स्टेडियम में फेस्टिवल के दौरान 26मई को क्रिकेट मैच खेला जाएगा। यह मुख्य सचिव एकादश बनाम फिल्मी सेलिब्रेटी एकादश के बीच शाम 6बजे से होगा। मैच 15-15ओवरों का होगा। मुख्य सचिव एकादश टीम की कप्तानी सुधीर त्रिपाठी करेंगे। प्लेयर राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारी होंगे। फिल्मी सेलिब्रेटी एकादश टीम में फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, अमोल पालेकर, किरण जुनेजा, यशपाल शर्मा,संजय मिश्रा, स्टेफी पटेल, नीना लिशराम, सौदर्य शर्मा आदि शामिल होंगे। यह जानकारी द हैंग ओवर के निर्माता अरविंद राजगढ़िया ने दी।
श्रीराजगढ़िया ने बताया कि इस मैच का आयोजन झारखंड स्किल डेवलेपमेंट मिशन और झारखंड फिल्म फेस्टिवल आयोजन समिति कर रही है। इसका प्रबंधन द हैंग ओवर कर रहा है। मैच के दौरान ही बिरला इंस्स्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी की सृजन टीम के छात्रों द्वारा निर्मित फार्मूला कार टीएसआई 18का भी प्रदर्शन किया जायेगा। ये कार आधुनिक तकनीक से तैयार की गई है। कार की कीमत 16,12,400रुपये है। पचास रुपये की इंट्री टिकट खरीद कर दर्शक इस मैच का आनंद ले सकते है। इंट्री टिकट खेलगांव में ही 25मई से सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक मिलेगा।
|