बिशुनपुरा(गढ़वा) : प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रमुख सविता देवी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में महिला समूह के विकास हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। कृषि सम्बंधित एटीएम राकेश कुमार रजक के द्वारा किसानो से सम्बंधित विशेष जानकारी दी गई।
बिशुनपुरा प्रखंड में खराब चम्पाकल को अतिसिघ्र मरम्मत करने को कहा गया। पतिहारि पंचयत के बीडीसी प्रतिनिधि लतीफ़ अंसारी ने कहा की पंचायत में 15से 20की संख्या में ऐसे शौचालय है जिनमे पेन पाइप ढ़क्कन एवं छत ही नहीं है और बिशुनपुरा प्रखंड ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत लोगो का शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। लोग खुले में शौच जाने के लिये मजबूर है। और प्रखंड को ओडीएफ कर दिया गया है । वही कर्मचारी दिलीप बैठा ने कहा कि बिशुनपुरा प्रखंड में पावर सब स्टेसन के लिए सारंग गांव में स्थान चयनित कर दिया गया है । गैस कनेक्सन के लिए उज्जवला प्लस के तहत ग्राम स्वराज का चयनित गांव चितरी को गैस वितरण हो गया है बाकि बच्चे 28गांवो को जल्द से जल्द वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य सम्बंधित, निस्क्त ब्यक्तियों के लिए ट्राई साइकल, शिक्षा सम्बंधित हैडवास, श्रम विभाग सम्बंधित, सामाजिक सुरक्षा पेंसन सम्बंधित तथा अन्य योजनाए पर चर्चा एवं समिक्षा की गई। बैठक में एनुल अंसारी ने खुठिलवा बांध एवं गांगी बांध को बरसात से पहले जिंनोधार की मांग की वहीँ विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने 2017से 2019तक कितना सेड बना उसकी संख्या की मांग की। बैठक में बिडिओ मुरली यादव, सांसद प्रतिनिधि अवध बिहारी गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सह बीडीसी कृष्णा विश्वकर्मा, उप प्रमुख रामसहाय राम, थाना प्रभारी करुणा शंकर दुबे, बैंक मैनेजर मनिशंकर कुमार, मुखिया दिनेस कुमार सहित प्रखंड कर्मी एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।
|