झारखंड में कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है. जिले के लिए कोरोना को लेकर एक बुरी खबर है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 49 पहुंच गई है. वहीं गढ़वा में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय क्षेत्र में एक 60 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पठान टोली और उससे सटे गढ़देवी मुहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया है.