गढ़वा : जिले के डीसी हर्ष मंगला द्वारा वज्रपात होने की संभावना को देखते हुए जिला वासियों को अलर्ट किया गया था इसके बावजूद भी चिनिया थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव के सियरा लेटान टोला में वज्रपात से गंगाराम की 8वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी की मौत हो गई जबकि उसका सगा भाई जितेंद्र कुमार 10वर्ष घायल हो गया। परिजनों के अनुसार दोनों भाई बहन घर के सामने ही खेल रहे थे तभी अचानक बारिश और बज्रपात हुई जिसमें रीमा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल जितेंद्र कुमार को तत्काल इलाज के लिए गांव के प्रैक्टिशनर के पास प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है।
बताते चलें कि मृत के माता-पिता अत्यंत ही गरीब हरिजन परिवार के हैं। ह्रदय विदारक इस घटना से परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। घायल की भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
|