बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसके साथ ही नये मुख्य सचिव के लिए कयास तेजी से शुरू हो गये हैं. तमाम अटकलों के बीच में तकरीबन यह तय माना जा रहा है कि नये मुख्य सचिव दीपक कुमार ही बनेंगे. वर्तमान में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और नयी दिल्ली में एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं. उनके बनने की प्रबलता को देखते हुए उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से 31 मई के पहले तक लौटना तय बताया जा रहा है.
प्राप्त सूचना के अनुसार, इसके लिए पत्राचार संबंधित तमाम प्रक्रियाएं शुरू हो गयी हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से विरमित होने के बाद ही वह मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. दीपक कुमार 1984 बैच के आइएएस अधिकारी हैं और बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. अगर वह मुख्य सचिव बनते हैं, तो 29 फरवरी 2020 तक इस पद पर रहेंगे. हालांकि, नये मुख्य सचिव के संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि या घोषणा नहीं की गयी है. परंतु, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनके नाम की संभावना सबसे अधिक है. इस पद की दौर में जिन तीन अन्य अधिकारी के नाम भी चल रहे हैं. उसमें कैबिनेट प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह और राजस्व पर्षद के अध्यक्ष त्रिपुरारि शरण शामिल हैं.
|