पटना: बिहार में 18से 45साल की उम्र वालों को वैक्सीन लेने के लिए फ़िलहाल अभी और इंतजार करना होगा | बिहार सरकार ने एक करोड़ डोज की डिमांड की थी लेकिन वैक्सीन नहीं मिल पाई। इस संबंध में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज कहा-हम ने वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार हैं | इस के लिए हमने सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया को एक करोड़ वैक्सीन के डोज का आर्डर दे दिया है | लेकिन सीरम इंस्टीच्यूट ने अब तक इसकी जानकारी नहीं दी है कि कब तक वैक्सीन भेजा जायेगा |श्री पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार लगातार सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया से संपर्क में है | इस बीच बिहार सरकार ने अपने स्तर पर सारी तैयारी कर ली है | हमें उनसे वैक्सीन मिलने का इंतजार है | लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है| उन्हें ये भी बताया जा रहा है कि उनका नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर कौन सा होगा | लेकिन जब तक सीरम इंस्टीच्यूट ये नहीं बतायेगा कि वह कब हमारा आर्डर भेजेगा ,तब तक हम लोगों को ये नहीं बता सकते कि उनका वैक्सीनेशन कब होगा | राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि 1 मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण नहीं होगा। इसके लिए अभी तिथि का भी निर्धारण नहीं किया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों को वैक्सीन का अलॉट किया जाना है। इसके बाद ही कोई डेट निर्धारित की जाएगी।