पटना :एसएसपी मनु महाराज ने पिछले दिनों कैदी वैन बम ब्लास्ट मामले का खुलासा कर दिया है इस पूरे मामले में पुलिस ने सात अपराधी सहित 5 जिंदा बम एबं हथियार के साथ गिरफ्तार किया है बम ब्लास्ट मामले में इन अपराधियो की संलिप्ता थी.एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जब घटना होने के बाद सोनू , सिकन्दर से पूछताछ की गई तो बताया कि ये सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने वाले है जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और पटनासिटी के मंगल तलाब के पास छापेमारी की और डैकती करने जा रहे 7 अपराधियो की गिरफ्तारी की गई.पिछले दिनों पटना सिटी कोर्ट से पेशी के दौरान कैदी वैन में कैदियों ने भागने को लेकर वैन में ब्लास्ट कर दिया था भागने की साजिश को लेकर ही अपराधियो के साथी ने झोले में बम हथियार सोनू, सिकन्दर को दे दिया था जिसके बाद झोले में ही रखे बम को अपराधियो ने वैन में छिपाकर रख लिया था और दशरथथा मोड़ के पास दूसरी ओर विस्फोट कर दिया था .
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पहली प्लानिंग अपराधियो ने हथियार के बल पर कोर्ट परिसर में ही पुलिसकर्मी को कैद में लेकर भागने की फिराक में थे जिसमे अपराधी फरार नही हो पाए दूसरी प्लानिंग चौक के पास विस्फोट करने की थी जब ये भी नाकाम हुई तो फिर दसरथा मोर के पास इन्होन बिस्फोट किया लेकिन पुलिसकर्मी ने मोर्चा संभाल लिया और चालक की दिलेरी के वजह से कोई कैदी नही भाग पाया पुलिस ने इस मामले में साजिश सरगना अमरजीत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
|