रांची। झारखंड में जल्द ई-हॉस्पिटल शुरू होगा। ई हॉस्पिटल इंप्लिमेंटेश्ान समीक्षा करते हुए प्रधान स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने उक्त निर्देश दिया। उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओआरएस) सेवा की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक आईईसी क्रियाकलाप आयोजित करने को कहा। प्रचार प्रसार से लोग यह जान सकेंगे कि घर पर बैठकर मोबाइल या कंप्युटर से कोई मरीज डॉक्टर से दिखाने के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकता है। रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि वहां ई हॉस्पिटल सेवा शुरू करने के लिए 17कंप्युटर खरीदे गये हैं। नेशनल इनफारमेटिव सिस्टम (एनआईसी) द्वारा सूचीबद्ध एजेंसी काम संचालन के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करेगी।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेषन सिस्टम (ओआरएस) रिम्स के अलावा एमजीएम जमशेदपुर, पीएमसीएच धनबाद और जिला अस्पताल रांची में व्यवस्थित तरीके से शुरू होगा। प्रचार प्रसार की जानकारी के अभाव में गुमला जिले में लोग ओआरएस स्वास्थ्य सुविधा का ज्यादा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। श्रीमती निधि खरे ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाये। एनआईसी के एसआईओ शाहिद अहमद के अलावा एनएचएम के निदेशक वित्त नरसिंह खलखो और एनएचएम के सिस्टम एनलिस्ट अवनिंद्र कुमार उपस्थित थे।
ई हॉस्पिटल सेवा स्वास्थ्य सुविधा देने वाला एक कम्प्युटर एप्लिकेशन है। यह अस्पताल के सभी क्रियाकलापों के संचालन में सहायता करता है। पूरे देश में 224ई हास्पिटल संचालित किये जा रहे हैं। ये सभी हास्पिटल क्लाउड सर्वर से जुड़े होते हैं। इन अस्पतालों में जो भी सेवाये दी जा रही हैं, उसका डाटा एक जगह एकत्र हो जाता है।
|