रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क पर मौत बनकर दौड़ते नशेड़ियों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। सीएम ने प्रशासनिक अधिकारीयों को एक कार्यक्रम में सख्त आदेश देते हुए कहा है की सड़क पर जहाँ भी शराब पीकर नशेड़ी गाडी चलाते दिखाई दे। उनकी गाडी को जब्त कर लाइसेंस रद्द कर दिया जाए. ट्रांसपोर्ट का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। सीएम ने कहा की इससे दबाव बनेगा और स्थिती सुधरेगी ". मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उस मां-परिवार की क्या स्थिति होती है, यह कल्पना से बाहर की बात है। इसलिए जोश में कोई ऐसी गलती न कर बैठें, जिसका दर्द परिवार वालों को जीवन भर सताए।
छात्रों को निष्कासित कर मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूलों के प्राचार्यों के साथ नियमित बैठक करें और उन्हें निर्देश दें कि जो छात्र बिना हेलमेट के आते हैं, उन्हें स्कूल से निष्कासित कर दें।
|