समय न्यूज़ 24 डेस्क
राँची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर नामकुम थाना पुलिस ने तीन पहले 41 लाख के मोबाइल लुटकांड का आरोपी को नामकुम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।बता दें 2017 में नामकुम थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौंक से पूर्व में हुई 41 लाख रुपए का मोबाइल गाड़ी समेत लूट लिया था।उसी मामले के फरार आरोपी प्रकाश चौधरी को नामकुम पुलिस ने किशोर गंज से गिरफ्तार किया है।
प्रवीण कुमार इंस्पेक्टर ,नामकुम राँची
नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि 24 मई 2017 को सिदरौल गोदाम से मोबाईल लोड करके लेकर जा रही पियागो गाडी को रोककर 41 लाख 77 हजार का मोबाइल लुट हुई थी।कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने पूर्व में कन्हैया मंडल,अजय चौरसिया, बिट्टू नेपाली, पप्पू यादव को जेल भेज दिया था।वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली उनके निर्देश पर गुरुवार को प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार किया गया।
पहले भी जेल जा चुका है-
प्रकाश ने बताया कि वो पहले भी तीन बार जेल जा चुका है।और ये चौथी बार जेल जा रहा है। वो जेल में सबसे ज्यादा दो साल रहा है।प्रकाश के उप्पर कोतवाली थाना क्षेत्र में गोली चलाने और लूटपाट का भी मामला दर्ज है ।उसमें भी वो फरार चल रहा है।अपराधी प्रकाश ने बताया कि वो बिहार से राँची कोर्ट में सरेंडर करने आया था दो दिन से वकील के पास दौड़ रहा था उसे कोरोना जांच कराने बोला।सरेंडर से पहले ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पकड़ा गया।
|